अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े वाले इलाके में यात्री विमान हादसे का शिकार

passenger-aircraft-accident-victim-in-taliban-occupied-area-in-afghanistan
[email protected] । Jan 27 2020 5:29PM

प्रांतीय परिषद के दो सदस्यों ने भी विमान के दर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। गज़नी प्रांत की पहाड़ियां हिंदूकुश पर्वतों की तलहटी में पड़ती हैं और वहां सर्दियों में ज़बर्दस्त ठंड पड़ती है। इससे पहले साल 2005 में अफगानिस्तान में विमान हादसे का शिकार हुआ था।

काबुल। अफगानिस्तान की आरियाना एयरलाइंस का एक यात्री विमान सोमवार को गज़नी प्रांत में तालिबान के कब्ज़े वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर करीब 10 मिनट पर देह याक जि़ले में हादसे का शिकार हुआ। यह इलाका तालिबान के कब्ज़े में है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में CAA के खिलाफ प्रदर्शन से फीका पड़ा गणतंत्र दिवस का जश्न

प्रांतीय परिषद के दो सदस्यों ने भी विमान के दर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। गज़नी प्रांत की पहाड़ियां हिंदूकुश पर्वतों की तलहटी में पड़ती हैं और वहां सर्दियों में ज़बर्दस्त ठंड पड़ती है।  इससे पहले साल 2005 में अफगानिस्तान में विमान हादसे का शिकार हुआ था। तब काम एयर की पश्चिमी हेरात से राजधानी जा रही उड़ान पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। देश में हुए युद्ध में कई विमान हादसे का शिकार हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: इमरान से मिलने के बाद ट्रंप ने अलापा कश्मीर राग,कहा- घटनाक्रम पर है करीबी नजर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़