अमेरिका और तालिबान के बीच छठे चरण की शांति वार्ता आज दोहा में होगी

peace-talks-with-the-taliban-and-america-in-doha

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एएफपी को बताया कि इस्लामिक एमीरेट तथा अमेरिका के बीच छठे चरण की वार्ता आज दोहा में होगी।

काबुल। युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व कायम करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में आज बुधवार को वार्ता होनी है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एएफपी को बताया कि इस्लामिक एमीरेट तथा अमेरिका के बीच छठे चरण की वार्ता आज दोहा में होगी।

इसे भी पढ़ें: काबुल के आत्मघाती बम विस्फोट में सात मारे गए, आठ घायल

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि उसके शांति दूत ज़लमय खलीलजाद तालिबान के साथ वार्ता के लिए इस माह दोहा की यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि दोनों पक्ष शांति समझौते का मसौदा तैयार करने के लिए अनेक बार बैठकें कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़