यूक्रेन के हथियार डिपो में आग लगने से विस्फोट, लोगों हटाया गया

People were removed after A fire broke out in Ukraine army depot

घटना के कारण वहां 50 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सैन्य-असैन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। यूक्रेन की सेना के हाई कमान ने फेसबुक पर लिखा है

कीव। यूक्रेन के युद्धक सामग्री के डिपो में आग लगने से वहां रखे गोलों में विस्फोट हो गया। घटना के कारण वहां 50 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सैन्य-असैन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। यूक्रेन की सेना के हाई कमान ने फेसबुक पर लिखा है कि मध्य विनित्सिया प्रांत के कालेनिवका स्थित डिपो में रात करीब 10 बजे आग लगी।

इस वर्ष यूक्रेन के हथियार डिपो में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन सेना इस मामले में किसी प्रकार की संभावित गड़बड़ी की जांच कर रही है। समाचार पोर्टल ‘प्रावदा’ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि पुलिस प्रवक्ता यारोस्लाव तराकालो के मुताबिक, आग के कारण वहां मौजूद गोलों में एक-एक कर विस्फोट हुआ।

विस्फोट से कितना नुकसान हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया की मानें तो यह देश का सबसे बड़ा हथियार डिपो है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, घटना के बाद करीब आधी रात को ही प्रधानमंत्री वोलोदीमिर ग्रोसमैन मौके पर पहुंच गये थे। विस्फोट से कुछ रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़