फिलीपीन में नौका में आग लगने से 2 लोगों की मौत, करीब 100 लोगों को बचाया गया

फिलीपीन में समुद्र में एक नौका में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोगों को बचाया गया है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता अर्मांड बालिलो ने बताया कि दक्षिण में जाम्बोआंगा डेल नॉर्ट प्रांत के डैपिटान शहर से ‘एम/ वी लाइट फेरी16’ में आग लग गई जिसे काबू करने के प्रयास जारी हैं। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि नौका में कितने लोग सवार थे।
मनीला। फिलीपीन में समुद्र में एक नौका में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोगों को बचाया गया है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता अर्मांड बालिलो ने बताया कि दक्षिण में जाम्बोआंगा डेल नॉर्ट प्रांत के डैपिटान शहर से ‘एम/ वी लाइट फेरी16’ में आग लग गई जिसे काबू करने के प्रयास जारी हैं। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि नौका में कितने लोग सवार थे।
Philippine ferry fire kills 2, more than 100 people rescued https://t.co/eUxnZQrnPG pic.twitter.com/Wx9SeOzvQV
— 102.3 KRMG 🎙 📻 🎧 (@KRMGtulsa) August 28, 2019
इसे भी पढ़ें: ताइवान में तूफान ‘बाइलू’ ने मचाया कहर, दक्षिण चीन की ओर बढ़ा
बालिलो ने बताया कि कम से कम 102 लोगों को बचाया गया है। माना जा रहा है कि आग इंजन कक्ष से लगना शुरू हुई थी। अंतर-द्वीप नौका मध्य सेबू प्रांत के सेंटेंडर शहर से मंगलवार को निकली थी। गौरतलब है कि फिलीपीन में नौका परिवहन का एक मुख्य साधन है, लेकिन इन नौकाओं में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने, नौकाओं की खराब हालत और सुरक्षा के कमजोर उपायों के कारण यहां भयानक दुर्घटनाओं का हमेशा खतरा होता है।
अन्य न्यूज़