बिजली की तारों से टकराया हेलीकॉप्टर, पुलिस प्रमुख समेत सात अन्य घायल

philippine-helicopter-crash-police-chief-and-seven-others-injured
[email protected] । Mar 5 2020 11:01AM

फिलीपीन में धूल के गुबार के कारण एक हेलीकॉप्टर बिजली की तारों से टकराकर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस जनरल जी एलीजार ने फोन पर बताया कि गमबोआ अस्पताल में ठीक हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धूल के गुबार में फंस गया और बिजली की तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सैन पेड्रो (फिलीपीन)। फिलीपीन में धूल के गुबार के कारण एक हेलीकॉप्टर बिजली की तारों से टकराकर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में फिलीपीन के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख, तीन अन्य जनरल और चार लोग सवार थे। ये सभी लोग घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन आए 6,700 यात्रियों में से 75 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जनरल आर्ची फ्रांसिस्को गमबोआ, उनके साथियों और चालक दल के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना मनीला के दक्षिण में लगुना प्रांत के सैन पेड्रो शहर में हुई। वे स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मिलने गए थे।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प और तालिबान नेता की हुई पहली बार टेलीफोन पर ऐतिहासिक बातचीत!

गमबोआ के साथ उनके साथियों में खुफिया विभाग के प्रमुख और प्रवक्ता थे। पुलिस जनरल जी एलीजार ने फोन पर बताया कि गमबोआ अस्पताल में ठीक हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धूल के गुबार में फंस गया और बिजली की तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़