प्रधानमंत्री ने Khaleda Zia के बेटे को वापस लाकर सजा पर अमल की प्रतिबद्धता दोहरायी

Sheikh Hasina
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
Prabhasakshi News Desk । May 27 2024 9:03PM

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान को लंदन से वापस लाने और उनके खिलाफ अदालत के फैसले को क्रियान्वित करने के लिए अपनी सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया है। मां खालिदा जिया के 2018 में जेल जाने के बाद रहमान सजा सुनाए जाने के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं।

ढाका । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान को लंदन से वापस लाने और उनके खिलाफ अदालत के फैसले को क्रियान्वित करने के लिए अपनी सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया है। अपनी मां खालिदा जिया के 2018 में जेल जाने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के अध्यक्ष पद को संभालने वाले रहमान उन्हें छह साल पहले सजा सुनाए जाने के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं। यह सजा रहमान की अनुपस्थिति में सुनाई गई थी। बांग्लादेश की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि रहमान ने हसीना की उपस्थिति वाली एक चुनावी रैली पर घातक ग्रेनेड हमले की साजिश रची। इस मामले में दोषी ठहराए गए रहमान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 

हालांकि, 56 वर्षीय रहमान का कहना है कि यह आरोप ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कारण लगाए गए है। प्रधानमंत्री हसीना ने रविवार को कहा, ‘‘जो लोग हमले करेंगे और लोगों को जलाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। वे चाहे कुछ भी कर लें, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, यह स्पष्ट है। जो लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे उनके खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब एकमात्र काम दोषी (तारिक रहमान) को वापस लाना है। दोषी जहां भी रहेगा, उसे वहां से लाया जाएगा और उसे सजा भुगतनी होगी।’’ हसीना ने कहा, ‘‘हमने ब्रिटेन की सरकार के साथ पहले ही चर्चा कर ली है ताकि वे भगोड़े दोषी को उसकी सजा पर अमल करने के लिए हमारे पास वापस भेज दें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़