पोप फ्रांसिस की ऐतिहासिक इराक दौरा हुआ खत्म, बगदाद हवाईअड्डे पर दी जाएगी विदाई

Pope Francis

पोप फ्रांसिस के इराक के ऐतिहासिक दौरे का समापन हो गया है।पोप के दौरे से पहले लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया था कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से महामारी तेजी से फैल सकती है।

बगदाद। पोप फ्रांसिस के इराक के ऐतिहासिक दौरे का सोमवार को समापन हुआ। बगदाद हवाईअड्डे पर पोप और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को विदाई दी जाएगी और वहां से वे रोम रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय दौरे पर इराक आए पोप ने इस दौरान पांच प्रांतों का दौरा किया। उन्होंने इराक के लोगों से विविधता को अपनाने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: NASA में भारतीय महिला ने बिखेरा जलवा, महिला दिवस पर पढ़ें स्वाति मोहन की कहानी

दक्षिण के नजफ में उन्होंने शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक नेता आयातुल्ला अली अल सिस्तानी से मुलाकात की और उत्तर के निनेवेह में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से पीड़ित ईसाई समुदाय के लोगों से मिले तथा उनकी पीड़ा जानी। पोप जहां-जहां गए, वहां उनकी झलक पाने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। एक स्टेडियम में करीब दस हजार लोग एकत्रित हुए जिससे कोरोना वायरस संबंधी चिंताएं बढ़ गईं। पोप के दौरे से पहले लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया था कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से महामारी तेजी से फैल सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़