जमैका के पास कैरिबियाई सागर में 7.7 तीव्रता का भूकंप

powerful-7-7-earthquake-strikes-between-cuba-and-jamaica
[email protected] । Jan 29 2020 9:04AM

भूकंप लगभग पूरे द्वीप में कई सेकेंड तक महसूस किया गया। भूकंप का झटका क्यूबा में भी महसूस किया गया। हवाई के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के केंद्र के 300 किमी के दायरे में जो तट हैं उन पर सुनामी की भयंकर लहरें उठ सकती हैं।

मियामी। जमैका के नजदीक कैरिबियाई सागर में 7.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी। भूकंप के कारण क्षेत्र में सुनामी आने का खतरा है। अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जमैका के ल्यूसिया से उत्तर-पश्चिम में 125 किमी की दूरी पर 10 किमी की गहराई में आया। किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।

समाचार पत्र ‘जमैका ऑब्जर्वर’ ने अपनी खबर में बताया कि भूकंप लगभग पूरे द्वीप में कई सेकेंड तक महसूस किया गया। भूकंप का झटका क्यूबा में भी महसूस किया गया। हवाई के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के केंद्र के 300 किमी के दायरे में जो तट हैं उन पर सुनामी की भयंकर लहरें उठ सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़