पुतिन का ऑपरेशन जून, कुछ ही घंटे बाकी हैं...यूक्रेन को तबाह कर देगा ये गुस्सा

Putin
ChatGPT
अभिनय आकाश । May 31 2025 4:06PM

वायु रक्षा बलों ने देश के पूर्व, दक्षिण, उत्तर और मध्य क्षेत्रों में 69 शाहेड-प्रकार के यूएवी (और अन्य प्रकार के ड्रोन) के साथ-साथ 3 ख-59/69 निर्देशित मिसाइलों को बेअसर कर दिया था।

रूस काफी एग्रेसिव हो गया है और मॉस्को की तरफ से हमलों को बढ़ा दिया गया है। रूस की तरफ से यूक्रेन के सूफी में बहुत बड़े हमले को अंजाम दिया गया है। 31 मई की रात के दौरान, रूसी सेना ने 114 हवाई हमला प्रणालियों का उपयोग करके हमला किया। ये हमले मिलरोवो, शतालोवो, कुर्स्क और प्रिमोर्स्को-अख्तरस्क के साथ-साथ चौडा से किए गए हैं। हवाई हमले की मुख्य दिशाएँ खार्किव, सुमी और डोनेट्स्क क्षेत्र थीं। हवाई हमले का मुकाबला यूक्रेनी रक्षा बलों ने विमान, विमान-रोधी मिसाइल इकाइयों, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और ड्रोन इकाइयों के साथ-साथ मोबाइल फायर टीमों का उपयोग करके किया।

इसे भी पढ़ें: Putin ने भारत की पीठ में घोंप दिया छुरा? पाकिस्तान से कर ली अरबों की डील, कर्ज में डूबे मुल्क की बदल सकती है किस्मत

वायु रक्षा बलों ने देश के पूर्व, दक्षिण, उत्तर और मध्य क्षेत्रों में 69 शाहेड-प्रकार के यूएवी (और अन्य प्रकार के ड्रोन) के साथ-साथ 3 ख-59/69 निर्देशित मिसाइलों को बेअसर कर दिया था। खार्किव और डोनेट्स्क क्षेत्रों के साथ-साथ निकोलेव और विन्नित्सिया शहरों के क्षेत्र में भी रात भर विस्फोटों की सूचना मिली। TASS ने स्थानीय क्षेत्रीय प्रशासन का हवाला देते हुए बताया कि यूक्रेन द्वारा ड्रोन से किए गए हवाई हमलों के बाद रूसी कुर्स्क क्षेत्र में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। इस क्षेत्र में कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुँचा है।

इसे भी पढ़ें: उ. कोरिया, रूस का सैन्य सहयोग संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का उल्लंघन: अमेरिका, सहयोगी देशों का आरोप

रूस के हमले से ट्रंप बहुत नाराज हैं। ट्रंप ने कहा कि रूस के हमले से हैरान हूं। बातचीत के बीच हमले सही नहीं हैं। आपको बता दें कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस के ऊपर और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाने की वकालत की थी। ट्रंप ने भी पुतिन के प्रति अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा था कि वे रूस के प्रति नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मिसाइल और ड्रोन हमलों में तमाम लोगों के मारे जाने पर पुतिन को बिल्कुल पागल भी कहा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़