कतर ने 8 भारतीयों को लौटाया, मोदी ने अचानक अपना प्लेन UAE से दोहा की ओर घुमाया

Qatar
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 12 2024 4:06PM

कतर से आठ भारतीय पूर्व नौसेना दिग्गजों की रिहाई पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि हम उनकी वापसी के लिए आभारी हैं। हम उन्हें रिहा करने के कतर सरकार और अमीर के फैसले की गहराई से सराहना करते हैं। हम उनमें से सात को पाकर खुश हैं।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि 14 फरवरी को अपनी यूएई यात्रा पूरी करने के बाद पीएम 14 फरवरी की दोपहर को दोहा कतर की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और उच्च गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। कतर में यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा होगी। भारत और कतर के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार, वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उनके निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष संबोधन देंगे। मंत्रालय ने बयान में कहा कि मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे, साथ ही वह जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से कुछ इस अंदाज में मिले PM मोदी, एक्स पर लिखी ये बात

कतर से आठ भारतीय पूर्व नौसेना दिग्गजों की रिहाई पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि हम उनकी वापसी के लिए आभारी हैं। हम उन्हें रिहा करने के कतर सरकार और अमीर के फैसले की गहराई से सराहना करते हैं। हम उनमें से सात को पाकर खुश हैं।

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों को समझाने के लिए तीन केंद्रीय मंत्री Chandigarh में, पर आंदोलनकारी मानने के मूड़ में नहीं दिख रहे!

मोहन क्वात्रा ने कहा कि वे भारतीय नागरिक वापस आ गए। 8वें भारतीय नागरिक को भी रिहा कर दिया गया है और हम कतर सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे ताकि यह देखा जा सके कि उनकी भारत वापसी कितनी जल्दी संभव होगी। प्रधान मंत्री ने स्वयं इस मामले में सभी घटनाक्रमों की व्यक्तिगत रूप से लगातार निगरानी की है और भारतीय नागरिकों की घर वापसी सुनिश्चित करने वाली किसी भी पहल से कभी भी संकोच नहीं किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़