उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चीन, अमेरिका के साथ बढ़ाएंगे संपर्क

Reports North Korean Envoys Visit China
[email protected] । May 14 2018 3:06PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच अगले महीने होने वाली ऐतिहासिक शिखर बैठक से पहले दोनों सहयोगी देशों के बीच राजनयिक संपर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल आज बीजिंग पहुंचा।

बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच अगले महीने होने वाली ऐतिहासिक शिखर बैठक से पहले दोनों सहयोगी देशों के बीच राजनयिक संपर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल आज बीजिंग पहुंचा। जापान के मीडिया ने यह जानकारी दी। जापान के प्रसारणकर्ता एनएचके ने चीन की राजधानी में हवाईअड्डे के वीआईपी इलाके से निकलते हुए अधिकारियों की तस्वीरें जारी की।

बाद में एनएचके ने बताया कि समूह दियाओयुताई सरकारी अतिथि गृह पहुंचा। हालांकि आगंतुकों की पहचान को लेकर अनभिज्ञता जताई। रिपोर्ट से एक हफ्ते पहले किम दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार चीन पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। पिछले वर्ष प्योंगयांग के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों से नाराज बीजिंग ने उत्तर कोरिया पर अमेरिका के प्रतिबंधों का समर्थन किया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध बहुत खराब हो गए थे।

लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन के साथ ऐतिहासिक सम्मेलन और 12 जून को सिंगापुर में ट्रंप के साथ आगामी मुलाकात की पृष्ठभूमि में बीजिंग अलग-थलग नहीं दिखना चाहता। इधर, किम भी चीन के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़