10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम

Russia
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 31 2025 12:54PM

बेलारूस यूक्रेन का पड़ोसी देश है। यानी अब यूक्रेन खुद को दो तरफ से रूस के न्यूक्लियर दबाव में महसूस कर रहा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस तैनाती से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया। फुटेज में नई ओरिसनिक मिसाइल सिस्टम को बर्फ से ढके जंगलों के बीच से गुजरते हुए दिखाया गया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की कोशिश के बाद हालात तेजी से बिगड़ते नजर आ रहे हैं। मॉस्को का दावा है कि यूक्रेन ने बड़े पैमाने पर ड्रोन अटैक किया और अब उसके ठीक बाद रूस ने ऐसा कदम उठा लिया जिसने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी। दरअसल रूस ने ऐलान किया है कि उसने अपने सबसे नए और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल सिस्टम को बेलारूस में तैनात कर दिया है। बेलारूस यूक्रेन का पड़ोसी देश है। यानी अब यूक्रेन खुद को दो तरफ से रूस के न्यूक्लियर दबाव में महसूस कर रहा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस तैनाती से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया। फुटेज में नई ओरिसनिक मिसाइल सिस्टम को बर्फ से ढके जंगलों के बीच से गुजरते हुए दिखाया गया।

इसे भी पढ़ें: साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

रूसी सैनिक पूर्वी बेलारूस के एक एयरबेस पर लड़ाकू विमान को हरी जाली से ढकते तैयारियां करते और झंडा फहराते नजर आ रहे हैं। बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशको ने साफ कहा कि उनके देश में कुल 10 ओरिस्टनिक मिसाइल सिस्टम तैनात किए जाएंगे। वहीं पुतिन ने अपने टॉप जनरल्स के साथ बैठक में ऐलान किया कि यह सिस्टम अब एक्टिव ड्यूटी में आ चुके हैं। इतना ही नहीं पुतिन ने यूक्रेन के और इलाकों पर कब्जे के इरादे को भी दोहरा दिया जिससे संकेत मिलते हैं कि युद्ध और तेज हो सकता है। दरअसल यह विवाद और तब बढ़ गया जब रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की ओर से पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले की कोशिश की गई। हालांकि यूक्रेन ने इन आरोपों को नकारा लेकिन इसके बाद से इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: इस महिला ने कराया पुतिन पर ड्रोन हमला? भयंकर भड़क गए मोदी

इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सरगई लाबरोव ने साफ चेतावनी दी थी कि यूक्रेन से बदला लिया जाएगा और इसके लिए टारगेट पहले से तय है। हालांकि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। राष्ट्रपति जेलस्की ने इसे झूठ करार दिया। रूस की तरफ से भी अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया। वहीं क्रमन के प्रवक्ता अधिमित्री पेस्कोप का कहना है कि सभी ड्रोन मार गिराए गए इसलिए सबूत देने का कोई सवाल नहीं उठता। ड्रोन के मलवे को लेकर भी उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। कुल मिलाकर पुतिन के घर पर कथित हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण है और रूस के ताजा कदम ने यूक्रेन युद्ध को एक और खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़