अर्जेंटीना की पनडुब्बी तलाश में रूस, अमेरिका भी जुटे

Russia, U.S., Britain Aid Search For Missing Argentine Submarine

विस्फोट के बाद लापता हुई अर्जेंटीना की एआरए सैनजुआन पनडुब्बी का 11 दिन से जारी खोज के बावजूद अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

बाह ब्लांका (अर्जेंटीना)। विस्फोट के बाद लापता हुई अर्जेंटीना की एआरए सैनजुआन पनडुब्बी का 11 दिन से जारी खोज के बावजूद अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। अटलांटिक महासागर में लापता हुई इस पनडुब्बी की खोज में जुटे अर्जेन्टीना, ब्रिटेन और अमेरिका के विमान महासागर के दक्षिणी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। लेकिन इस पनडुब्बी को खोज पाने में अभी तक असफलता ही हाथ लगी है।

रूस का एक परिवहन विमान एंतोनोव पानी के अंदर खोज करने वाले एक रोबोट के साथ पहुंचा है। यह रोबोट समुद्र में 1,000 मीटर की गहराई तक तलाश कर सकता है। पनडुब्बी को खोजने में जुटे रूस ने तलाश क्षेत्र में ओशनोग्राफिक रिसर्च जहाज भी भेजा है। वहीं, अमेरिकी नौसेना ने तलाश अभियान के लिए अंडरवाटर रेस्क्यू कैप्सूल भेजा है। अर्जेंटीना की नौसेना ने पनडुब्बी गायब होने के इतने दिन बाद भी अब तक एआरए सैनजुआन के चालक दल के 44 सदस्यों को मृत घोषित नहीं किया है। लेकिन चालक दल के परिजन अपने रिश्तेदारों की सही-सलामती वापसी की आस धीरे धीरे खोते जा रहे हैं।

अर्जेंटीना की नौसेना ने खुलासा किया था कि पनडुब्बी में विस्फोट हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि शायद यह एक आपदा थी और बैटरी में समस्या की वजह से ऐसा हुआ होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़