सीरिया के इदलिब पर सरां सुरक्षा परिषद को जानकारी देगा रूस

russia-will-give-information-to-the-saron-security-council-on-syria-s-idliab
[email protected] । Sep 11 2018 2:27PM

रूस सीरिया के बागियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत पर ईरान की राजधानी तेहरान में हुई वार्ता के परिणाम की जानकारी से मंगलवार को संयुक्त राष्ट् सुरक्षा परिषद को अवगत कराएगा ।

संयुक्त राष्ट्र। रूस सीरिया के बागियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत पर ईरान की राजधानी तेहरान में हुई वार्ता के परिणाम की जानकारी से मंगलवार को संयुक्त राष्ट् सुरक्षा परिषद को अवगत कराएगा । रूस ने यह बातचीत सीरिया के इदलिब प्रांत के मामले में ईरान और तुर्की के साथ की था।

राजनयिकों ने बताया कि रूस के आग्रह पर परिषद की बैठक सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे) होगी । रूस और ईरान के समर्थन वाले सीरियाई बल बागियों के कब्जे वाले प्रांत पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने हमला होने की स्थिति में बड़े मानवीय संकट को लेकर चेताया था जहां तकरीबन 30 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से करीब आधे लोग सात साल की लड़ाई में पहले ही विस्थापित हो चुके हैं।

शुक्रवार को तेहरान में हुई बातचीत में ईरान, रूस और तुर्की के बीच प्रांत में सैन्य कार्रवाई को टालने पर कोई सहमति नहीं बन पाई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़