पाकिस्तान को लगा झटका, 370 हटने पर रूस ने दिया भारत का पूरा साथ

russian-envoy-on-abrogation-of-article-370
निधि अविनाश । Aug 28 2019 2:14PM

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को दोबारा लगा है झटका, रूसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने भारत का साथ देते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है। यह भारत का आंतरिक मामला है। अगर कशमीर मसले को हल करना है तो भारत और पाकिस्तान को शिमला और लाहौर समझौते के तहत बात करनी होगी। हमारे विचार भारत जैसे हैं।

दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को दोबारा लगा है झटका, रूसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने भारत का साथ देते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है। यह भारत का आंतरिक मामला है। अगर कशमीर मसले को हल करना है तो भारत और पाकिस्तान को शिमला और लाहौर समझौते के तहत बात करनी होगी। हमारे विचार भारत जैसे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बौखलाए पाकिस्तान ने फिर दी Air Space बंद करने की धमकी, कराची में तीन रूट बंद

साथ ही भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विवाद में रूस की कोई भूमिका नहीं है, जब तक कि दोनों मध्यस्थता नहीं मांगते। उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बंद दरवाजे के कार्यक्रम के दौरान, हमने दोहराया कि कश्मीर भारत का एक आंतरिक मुद्दा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़