युद्ध की आड़ में रूसी सैनिक कर रहे यूक्रेन के बच्चों के साथ गंदा काम, रेप करते हुए बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ukraine baby
google common license
निधि अविनाश । Apr 15 2022 11:37AM

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक रूसी सैनिक ने यूक्रेन में एक साल की बच्ची के साथ बलात्कार करते हुए खुद की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। इस रूसी सैनिक का नाम अलेक्सी बायचकोव बताया जा रहा है। रूसी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

रूस-यूक्रेन युद्ध को 51 दिन हो गए है और अभी भी दो देशों के बीच जंग जारी है। यूक्रेन पर रूस की ओर से लगातार हमले किए जा रहे है। इसी बीच युद्ध से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको पढ़कर शायद आपकी भी रूह कांप उठे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक रूसी सैनिक ने यूक्रेन में एक साल की बच्ची के साथ बलात्कार करते हुए खुद की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। इस रूसी सैनिक का नाम अलेक्सी बायचकोव बताया जा रहा है। रूसी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि यूक्रेनी संसद में मानवाधिकार आयुक्त ल्यूडमिला डेनिसोवा ने शनिवार को आरोप लगाया कि रूसी सैनिकों ने युद्ध के दौरान बच्चों के साथ बलात्कार किया है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान कर रहा भारत, 2+2 की बैठक के बाद बोले विदेश मंत्री- श्रीलंका-पाक पर भी हुई चर्चा

एक बयान के अनुसार, उन्होंने बताया कि बूचा शहर में एक 14 साल की लड़की के साथ पांच सैनिकों ने बलात्कार किया और वह गर्भवती हो गई। एक और चौंकाने वाली घटना में, बूचा में 11 साल के लड़के के साथ उसकी मां के सामने बलात्कार किया गया। बता दें कि रूसी सैनिकों ने लड़के के मां को एक कुर्सी में बांध दिया था और फिर बलात्कार देखने को मजबूर किया। डेनिसोवा की टिप्पणी ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) द्वारा एक रिपोर्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद आई है, जिसमें रूसी सैनिकों के यूक्रेनी नागरिकों के साथ बलात्कार और उन्हें मारने के गवाहों के रिपोर्ट शामिल हैं। संगठन ने कहा कि उसे 27 फरवरी से 14 मार्च के बीच बार-बार बलात्कार के मामले मिले है। एचआरडब्ल्यू में यूरोप और मध्य एशिया के निदेशक ह्यूग विलियमसन ने कहा, 'हमने जिन मामलों का दस्तावेजीकरण किया है, वे यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ अकथनीय, जानबूझकर क्रूरता और हिंसा की हैं।रूसी सेना की हिरासत में लोगों के खिलाफ बलात्कार, हत्या और अन्य हिंसक कृत्यों की युद्ध अपराधों के रूप में जांच की जानी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़