रोहतक गैंगरेप पर संरा अधिकारी ने कहा- गुस्सा काफी नहीं
रोहतक में एक दलित युवती के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से जुड़ी ‘‘क्षमा की घृणित संस्कृति’’ की निंदा की है।
संयुक्त राष्ट्र। रोहतक में एक दलित युवती के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से जुड़ी ‘‘क्षमा की घृणित संस्कृति’’ की निंदा की है और इस ‘‘क्रूरता’’ को खत्म करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यूनिसेफ की प्रमुख लैंगिक सलाहकार अंजू मल्होत्रा ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘भारत में दलित युवती के साथ उन्हीं पांच पुरूषों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया जाना, जिनमें से दो ने तीन साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था..दरअसल लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से जुड़ी माफी की घृणित संस्कृति को रेखांकित करता है।’’
उन्होंने कहा कि दुनियाभर की 12 करोड़ लड़कियों में से हर 10 में से एक लड़की यौन हिंसा का सामना करती है और इनमें से अधिकतर लड़कियों के साथ 15 से 19 साल की उम्र के बीच ऐसा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सिर्फ गुस्सा काफी नहीं है। एक आम बात बन चुकी है। इस क्रूरता को खत्म करने के लिए और हिंसा के पीड़ितों को न्याय एवं सुरक्षा देने के लिए अब हमें कार्रवाई करने की जरूरत है।’’ 21 वर्षीय पीड़िता ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उसे नशीली दवाएं देकर उसका सामूहिक बलात्कार ही नहीं किया गया बल्कि इनमें से दो हमलावरों ने तीन साल पहले भी नशीली दवाएं देकर उसका बलात्कार किया था।
अन्य न्यूज़