10 हजार पाकिस्तानियों को सऊदी अरब ने पकड़ कर जेल में डाल दिया, शहबाज के उड़े होश

Pakistanis
ANI
अभिनय आकाश । Jan 17 2025 4:22PM

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में पाकिस्तानियों के पकड़े जाने की सबसे बड़ी वजह वीजा नियमों के उल्लंघन को बताई गई है। दूसरे नंबर पर ड्रग्स का धंधा है जिसकी वजह से पाकिस्तानियों की धड़पकड़ होती है। इसके अलावा मारपीट और हिंसा की घटनाएं और फ्रॉड शामिल है।

अब तक दुनिया को सिर्फ इतना ही पता था कि पाकिस्तानी दूसरे देशों में जाते हैं। भीख मांगते हैं और फिर पकड़कर दोबारा पाकिस्तान भेज दिए जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो आंकड़े पेश किए हैं वो बताते हैं कि भीख तो बहुत छोटी चीज है। पाकिस्तानी इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुके हैं। पाकिस्तान की संसद में विदेश मंत्रालय ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि कुल मिलाकर 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक दूसरे देशों के कारागारों में कैद हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सऊदी अरब में पकड़े गए हैं, जहां पर 10 हजार 300 पाकिस्तानी सलाखों के पीछे हैं। वहीं यूएई के जेलों में 2500 पाकिस्तानी जेलों में कैद हैं। इसके अलावा 68 ऐसे पाकिस्तानी हैं जिन्हें अलग अलग देशों में सजा-ए-मौत भी दी गई है। लेकिन एक ही देश में इतने नागरिक आखिर कैद क्यों हैं। आखिर विदेश जाकर पाकिस्तानी ऐसा करते क्या हैं कि उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Bilawal Bhutto को ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से अपने शपथग्रहण में बुलाया? पाकिस्तान को अमेरिका से मिले 2-2 इनविटेशन

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में पाकिस्तानियों के पकड़े जाने की सबसे बड़ी वजह वीजा नियमों के उल्लंघन को बताई गई है। दूसरे नंबर पर ड्रग्स का धंधा है जिसकी वजह से पाकिस्तानियों की धड़पकड़ होती है। इसके अलावा मारपीट और हिंसा की घटनाएं और फ्रॉड शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी मूल के लोग दूसरे देशों में नकली करेंसी और सोना बनाने के अपराध में भी शामिल रहे हैं। पिछले ही महीने ब्रिटेन में एक स्कैंडल सामने आया था। जिसमें पाकिस्तानी मूल के लोग संगठित तरीके से ग्रूमिंग गैंग्स चला रहे थे। जांच में सामने आया था कि ये पाकिस्तानी ब्रिटिश नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे। फिर उनका शारीरिक शोषण कर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाते थे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि हजारों ब्रिटिश लड़कियों को इन पाकिस्तानियों ने निशाना बनाया है।  

इसे भी पढ़ें: Imran Khan को 14 और पत्नी बुशरा को हुई 7 साल की सजा, अलकादिर ट्रस्ट मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के लोगों के खिलाफ बॉयकाट कैंपेन चलाए जा रहे हैं। नाबालिग लड़कियों के शोषण, फर्जीवाड़े और स्कैम जैसे अपराधों में हजारों पाकिस्तानियों का शामिल होना। इशाक डार ने बताया कि इन पाकिस्‍तानियों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन लोगों की सजा पूरी हो जा रही है और उनके ट्रेवेल डॉक्‍यूमेंट एक्‍सपायर हो गए हैं तो उन्‍हें जारी किया जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तानी समुदाय जिन लोगों ने सजा पूरी कर ली है, उनके जुर्माने को देने में मदद करे। डार ने कहा, 'इन पाकिस्‍तानी कैदियों को वापस लाने में कोई भी बाधा नहीं है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़