इथियोपिया में प्रधानमंत्री की रैली में बड़ा विस्फोट, कई लोगों की मौत

Several deaths in blast at Ethiopia Prime Minister rally
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद की यहां राजधानी में पहली रैली में आज विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

अदीस अबाबा। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद की यहां राजधानी में पहली रैली में आज विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

रैली में हजारों लोग एकत्र हुए थे। प्रधानमंत्री ने अपना भाषण समाप्त ही किया था, तभी विस्फोट हुआ। इससे लोगों में भगदड़ मच गयी। प्रधानमंत्री जल्दी ही वहां से चले गए। वह जाहिरा तौर पर स्वस्थ दिख रहे थे। सरकारी फना ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेट के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि मारे गए सभी लोग प्रेम और शांति के शहीद हैं।

विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। हताहत लोगों के बारे में ब्यौरे की प्रतीक्षा है। प्रधानमंत्री ने अप्रैल में कार्यभार संभाला है और राजधानी में यह उनकी पहली रैली थी। वह हरे रंग की टी-शर्ट और हैट पहने हुए थे। पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़