अमेरिका के बोइस में हवाई अड्डे के पास इमारत ढहने से कई लोग घायल : दमकल अधिकारी

collapsed
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

इडाहो राज्य पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा कि इमारत ढहने और बचाव कार्य के कारण हवाई अड्डे के पास यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। पुलिस ने कहा कि इलाके में वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

अमेरिकी राज्य इडाहो के बोइस में बुधवार को एक इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोइस के दमकल विभाग ने बुधवार दोपहर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वेस्ट रिकेनबैकर और ल्यूक स्ट्रीट्स पर बोइस हवाई अड्डे के पास इमारत ढहने की सूचना के बाद आपात विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

पोस्ट में कहा गया है कि खोज एवं बचाव प्रयास जारी हैं। दमकल अधिकारियों ने कहा कि घटना की वजह से बोइस हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। इडाहो राज्य पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा कि इमारत ढहने और बचाव कार्य के कारण हवाई अड्डे के पास यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। पुलिस ने कहा कि इलाके में वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़