Pak Assembly में इमरान की ओर से बोले शाह महमूद कुरैशी- अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करना हमारा हक

shah mahmood qureshi
अंकित सिंह । Apr 9 2022 11:34AM

शाह महमूद कुरैशी ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करना हमारा हक है। हम संसद में हर मुकाबले के लिए तैयार हैं। शाह महमूद कुरैशी ने यह भी कहा कि कानून सबसे ऊपर है और इसका सम्मान होना चाहिए।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा लगातार जारी है। विपक्ष इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। इसी कड़ी में आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री और इमरान खान के बेहद करीबी शाह महमूद कुरैशी ने भी पाकिस्तान असेंबली में अपनी बातें रखी। शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान के समर्थन में बात की है। शाह महमूद कुरैशी ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करना हमारा हक है। हम संसद में हर मुकाबले के लिए तैयार हैं। शाह महमूद कुरैशी ने यह भी कहा कि कानून सबसे ऊपर है और इसका सम्मान होना चाहिए।

इसके साथ ही कुरैशी ने एक बार फिर से विदेशी साजिश का राग अलापा। उन्होंने कहा कि विदेशी साजिश की जांच जरूरी है। इसके साथ ही कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जनता इसका फैसला करेगी। जनता तय करेगी कि पाकिस्तान किसके हाथ में हो। उन्होंने सवाल किया कि आखिर अविश्वास प्रस्ताव पर स्वत संज्ञान क्यों लिया गया? उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है, और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़