पानी को बनाया जा रहा हथियार, शहबाज शरीफ ने सिंधु समझौते को गाजा से जोड़ा

शरीफ ने ताजिकिस्तान के दुशांबे में ग्लेशियरों के संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया गाजा में पारंपरिक हथियारों के इस्तेमाल के ताजा निशान झेल रही है, जिसने गहरे घाव छोड़े हैं। जैसे कि यह काफी नहीं था, अब हम एक खतरनाक नए निम्न स्तर को देख रहे हैं- पानी का हथियारीकरण।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भड़काऊ बयान में गाजा में मानवीय संकट और भारत के साथ जल बंटवारे के विवाद के बीच एक विवादास्पद तुलना की और नई दिल्ली पर पाकिस्तान के खिलाफ "पानी का हथियार बनाने" का आरोप लगाया। शरीफ ने ताजिकिस्तान के दुशांबे में ग्लेशियरों के संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया गाजा में पारंपरिक हथियारों के इस्तेमाल के ताजा निशान झेल रही है, जिसने गहरे घाव छोड़े हैं। जैसे कि यह काफी नहीं था, अब हम एक खतरनाक नए निम्न स्तर को देख रहे हैं- पानी का हथियारीकरण।
इसे भी पढ़ें: पटेल की PoK पर लिखी गई चिट्ठी में ऐसा क्या है? नेहरू-सरदार के बीच हुए ऐतिहासिक संवाद का MRI स्कैन
यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला किया था, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी। तब से भारत ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ़ सत्यापन योग्य कार्रवाई नहीं करता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम ब्रदरहुड भी नहीं आया काम, कश्मीर पर पलट गया अजरबैजान, पाकिस्तान को लगा झटका
पाकिस्तान के डॉन अख़बार के अनुसार, शरीफ़ ने दावा किया कि भारत पानी को दबाव के एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और चेतावनी दी कि इस्लामाबाद नई दिल्ली को संधि पर एकतरफा कार्रवाई के ज़रिए लाखों लोगों की जान को ख़तरे में डालकर "लाल रेखा" पार करने की अनुमति नहीं देगा। भारत सरकार ने आरोपों को दृढ़ता से खारिज़ किया है। दशकों से सीमा पार आतंकवाद और 1960 की संधि की भावना के बार-बार उल्लंघन का हवाला देते हुए, भारतीय अधिकारियों ने दावा किया है कि सिंधु जल संधि को निलंबित करना पाकिस्तान की अपनी धरती से संचालित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ़ निरंतर निष्क्रियता का जवाब है।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़












