शरीफ ने जेल में मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, काटा केक

sharif-celebrates-independence-day-of-pakistan-kata-cake-in-jail
[email protected] । Aug 15 2018 12:40PM

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद ने उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल में केक काट कर अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया।

इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद ने उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल में केक काट कर अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया। शरीफ अपनी बेटी मरियम (44), और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर (54) के साथ आदियाला जेल में क्रमश: दस साल साल, सात साल और एक साल की सजा काट रहे हैं। इन लोगों को एक जवाबदेही अदालत ने लंदन में चार लग्जरी फ्लैटों के स्वामित्व को लेकर छह जुलाई को दोषी करार दिया था।

जेल के एक अधिकारी के हवाले से समाचारपत्र डॉन ने खबर दी है, ‘10-10 पाउंड वजन के तीन केक जेल लाये गये और पूर्व प्रधानमंत्री ने इसका भुगतान किया।’ अधिकारी ने बताया कि कुछ कैदियों के आग्रह पर शरीफ ने केक काटा और एक संक्षिप्त भाषण दिया। पाकिस्तान ने कल अपना 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। पीएमएल-एन के नेताओं ने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। 

खबर में शरीफ को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है,  ‘हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के लिए अनमोल बलिदान दिया है और अगर जरूरत पड़ी तो हम भी ऐसे बलिदान देने में पीछे नहीं हटेंगे।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़