नवाज शरीफ की हालत ज्यादा बिगड़ी, डॉक्टर बोले- विदेश जाने की जरूरत

sharif-needs-to-go-abroad-for-treatment-says-head-of-medical-board
[email protected] । Nov 6 2019 12:04PM

अयाज ने कहा कि शरीफ इलाज के लिये विदेश जाना चाहते हैं और स्वास्थ्य विभाग को हमसे बात करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड लिखित में देगा कि उन्हें विदेश में अनुवांशिक संबंधी जांच करानी है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आनुवांशिक चिकित्सीय समस्या का सामना कर रहे हैं और उन्हें इलाज के लिये विदेश जाने की जरूरत है। मीडिया में आई एक खबर में शरीफ के चिकित्सा उपचार की देखभाल के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के प्रमुख के हवाले से यह बात कही गई है। शरीफ (69) का प्लेटलेट काउंट कम होकर 2000 रह गया था जिसके बाद उन्हें 22 अक्टूबर को सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वह भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की हिरासत में थे।

इसे भी पढ़ें: नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को राहत, पाक कोर्ट ने दी जमानत

शरीफ को बुधवार को छुट्टी देकर लाहौर के एक मेडिकल कॉलेज शरीफ मेडिकल सिटी भेजा जाएगा। जियो न्यूज के अनुसार, अस्पताल के सूत्रों ने दावा किया कि मेडिकल बोर्ड के प्रमुख महमूद अयाज ने शरीफ से बात की। अयाज ने कहा कि शरीफ इलाज के लिये विदेश जाना चाहते हैं और स्वास्थ्य विभाग को हमसे बात करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड लिखित में देगा कि उन्हें विदेश में अनुवांशिक संबंधी जांच करानी है। अयाज ने कहा कि पीएमएल-एन नेता नवाज कोई मामूली आनुवंशिक चिकित्सीय परेशानी का सामना नहीं कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़