फिनलैंड में सोशल डेमोक्रेट्स ने मामूली अंतर से जीत दर्ज की

social-democrats-win-in-finland-by-a-marginal-margin
[email protected] । Apr 15 2019 11:13AM

गौरतलब है कि गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था।

हेलसिंकी। फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स ने रविवार को हुए आम चुनाव में बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की। मतगणना पूरी होने के बाद एन्टी रिने (56) के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने संसद में 40 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कट्टरपंथी एमईपी जुस्सी हल्ला-अहो के नेतृत्व वाली घोर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें मिली।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के लिए अर्थव्यवस्था, राष्ट्र सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता शामिल

पार्टी को अपने प्रवासी रोधी अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला था लेकिन वह इसे जीत में तबदील नहीं कर पाई। गौरतलब है कि गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बहन हुईं सेवानिवृत्त, नागरिक कदाचार का मामले की जांच खत्म

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़