सोमालिया ट्रक बम हमले में मरने वालों की संख्या 358 पहुंची

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 21 2017 11:38AM
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए अभी तक के सबसे घातक ट्रक बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 358 हो गई है और 228 से अधिक लोग घायल हैं।
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए अभी तक के सबसे घातक ट्रक बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 358 हो गई है और 228 से अधिक लोग घायल हैं। होदान में 14 अक्तूबर को विस्फोट से भरे ट्रक में विस्फोट से अति व्यस्त व्यावसायिक जिले की 20 इमारतें तबाह हो गई थी, जिसमें सैकड़ों लोग इस हद तक जल गए थे कि उन्हें पहचाना भी नहीं जा पा रहा था।
कई विशेषज्ञों ने ‘एएफपी’ को बताया कि ट्रक में संभवत: 550 किलोग्राम विस्फोटक भरा था। सोमालिया के सूचना मंत्री अब्दिरहमान उस्मान ने ट्वीट किया, ‘‘हताहतों का ताजा आंकड़ा 642 हैं (358 मृतक, 228 घायल और 56 लापता)। घायलों में से 122 लोगों को इलाज के लिए तुर्की, सूडान और केन्या ले जाया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़