लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे का कुछ हिस्सा किया गया बंद

[email protected] । Aug 29 2016 4:52PM

लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कुछ हिस्से पर आज गोलियां चलने जैसी आवाज सुनाई देने के बाद उसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।

लॉस एंजिलिस। लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कुछ हिस्से पर आज गोलियां चलने जैसी आवाज सुनाई देने के बाद उसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। बाद में इस सिलसिले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया। बेहद व्यस्त रहने वाले इस हवाई अड्डे पर तेज आवाज सुनकर यात्री दहशत में इधर-उधर भागे लेकिन केंद्रीय टर्मिनल के प्रस्थान और आगमन क्षेत्रों के फिर खुल जाने के बाद वे वापस लौटने लगे। तेज आवाज के चलते इन क्षेत्रों को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था।

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के मुख्य प्रवक्ता एंडी नीमान ने ट्वीट किया, ‘‘एलएक्स (लॉस एंजिलिस हवाई अड्डा इस नाम से भी जाना जाता है) में गोलीबारी की खबर बस तेज आवाज साबित हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई गोलियां नहीं चलीं, कोई घायल नहीं हुआ। इस आवाज के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।’’ हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार वैसे हवाई अड्डा पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो जोरो (एक प्रकार का जासूस) के कपड़े में था। वैसे इस घटना में इस व्यक्ति की भूमिका फिलहालत ज्ञात नहीं हो पायी है। लॉस एंजिलिस हवाई अड्डा यातायात के लिहाज से दुनिया का सातवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। वैसे खुद लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा जनसंख्या वाला शहर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़