कभी कभी सही शब्द इस्तेमाल नहीं करने पर खेदः ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोलाल्ड ट्रंप ने कहा कि कभी कभी ‘सही शब्दों’ का इस्तेमाल न करने और ‘गलत बात’ बोलकर लोगों को दुख पहुंचाने का उन्हें खेद है।
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोलाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कभी कभी ‘सही शब्दों’ का इस्तेमाल न करने और ‘गलत बात’ बोलकर लोगों को दुख पहुंचाने का उन्हें खेद है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने इस बयान को मात्र ‘‘अच्छी तरह से लिखा गया बयान’’ बताया है। उत्तर केरोलिना के शेलरेट में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, 'कई बार आप बहस की गर्मा-गर्मी में और कई विषयों पर बात करते हुए, सही शब्दों का चयन नहीं करते या आप गलत बात बोल जाते हैं। मैंने ऐसा किया है और मुझे इसका खेद है, विशेष रूप से जहां यह निजी दुख का कारण बना। इन मुद्दों के चलते हमारा बहुत कुछ दांव पर है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि वह एक राजनीतिज्ञ नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, 'मैंने अपने पूरे व्यस्क जीवन में उद्योग, रोजगार पैदा करने और पड़ोसियों से संबंध बनाने के लिए ही काम किया है। मैंने कभी इस तरह की भाषा सीखना नहीं चाहा और मैं कभी भी राजनीतिक रूप से सही नहीं रहा। इससे काफी लंबा समय भी लगा और कई बार अधिक मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'एक बात जिसका में आपसे वादा कर सकता हूं कि मैं आपसे हमेशा सच कहूंगा। मैं आप सबके लिए सच बोलूंगा और इस देश में उन सब लोगों के लिए जो अपनी बात नहीं उठा सकते। मैं उन फैक्टरी कर्मचारियों की ओर से सच कहूंगा जो अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं।’’
ट्रंप ने कहा कि केवल अमेरिकी लोगों के हित में ही उनकी रुचि है। उन्होंने कहा कि इसलिए वह कई बार बहुत अधिक सच बोलते हैं। हिलेरी क्लिंटन इससे एकदम विपरीत हैं, वह कभी सच नहीं बोलतीं। एक के बाद एक उनके झूठ बदतर होते जा रहे हैं। क्लिंटन के प्रचार अभियान ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि ऐसा बहुत कुछ है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
क्लिंटन अभियान की क्रिस्टीना रेनॉल्ड्स ने कहा, ''डोनाल्ड ट्रंप ने वास्तव में अपने अभियान की शुरूआत लोगों का अपमान करने के साथ ही की थी। वह बिना शर्म और पछतावे के 428 दिनों से आज तक लगातार यह कर रहे हैं। हमने आज रात जाना कि उनके भाषण लेखक और टेलीप्रॉम्टर को पता है कि कई ऐसी बातें हैं जिनके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’' रेनॉल्ड्स ने कहा, ''जब तक वह हमें यह नहीं बता देते कि उनके कौन से बयान अपमानजनक, डर पैदा करने वाले और विभाजनकारी हैं, और कुल मिलाकर अपने सुर नहीं बदल लेते, तब तक आज रात उनके द्वारा जताया गया खेद बस एक अच्छी तरह लिखा गया बयान ही रहेगा।’’
अन्य न्यूज़