दक्षिण कोरिया में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, 27,780 घरों की बिजली गुल

south-korea-and-japan-typhoon
[email protected] । Sep 23 2019 3:51PM

तूफान से जमीनी इलाके में बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ क्योंकि यह पूर्वोत्तर की ओर मुड़ गया और कमजोर पड़ गया। मंत्रालय ने बताया है कि तूफान के चलते एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और 25 अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं।

सियोल। दक्षिण कोरिया में आए एक शक्तिशाली तूफान में 26 लोग घायल हो गए और करीब 27,780 घरों की बिजली चली गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। तूफान तपहके कारण पहले जापान के दक्षिणी द्वीपों पर भारी बारिश हुई और इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए तथा कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुई। दक्षिण कोरिया के गृह मंत्री ने बताया कि दक्षिणी हिस्से के शहरों में रविवार और सोमवार को तूफान के चलते तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में तूफान से 3 की मौत, अब उत्तर कोरिया पर संकट का साया

तूफान से जमीनी इलाके में बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ क्योंकि यह पूर्वोत्तर की ओर मुड़ गया और कमजोर पड़ गया। मंत्रालय ने बताया है कि तूफान के चलते एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और 25 अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं। दक्षिण कोरिया के कुछ मीडिया संगठनों ने तीन लोगों की मौत की बात भी कही है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि इनमें से कोई भी मौत तूफान से नहीं हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़