राहत पैकेज के लिए Sri Lanka को IMF, विश्व बैंक के साथ सार्थक बातचीत की उम्मीद

Sri Lanka
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

वाशिंगटन में सोमवार से आईएमएफ के साथ जारी ऋण पुनर्गठन वार्ता और विश्व बैंक की वसंत बैठकों के दौरान श्रीलंका को सार्थक बातचीत की उम्मीद है। इन वार्ताओं में श्रीलंका का प्रतिनिधित्त्व वित्त राज्य मंत्री शेहान सेमासिंघे करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में वित्त राज्य मंत्री के अलावा सेंट्रल बैंक के गवर्नर और वित्त सचिव महिंदा सिरिवर्धने भी होंगे।

कोलंबो । श्रीलंका को आईएमएफ के साथ जारी ऋण पुनर्गठन वार्ता और वाशिंगटन में सोमवार से शुरू होने वाली विश्व बैंक की वसंत बैठकों के दौरान सार्थक बातचीत की उम्मीद है। इन वार्ताओं के लिए प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई श्रीलंका के वित्त राज्य मंत्री शेहान सेमासिंघे करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे और वित्त सचिव महिंदा सिरिवर्धने सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। 

सेमासिंघे ने कहा कि साझेदारी और सामूहिक प्रयासों के जरिए श्रीलंका उच्च वृद्धि हासिल करने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के राहत पैकेज की अगली किश्त हासिल करने के लिए बातचीत महत्वपूर्ण होगी। सेमासिंघे ने कहा कि इस धनराशि से कम आय वाले परिवारों को राहत दी जाएगी। ऐसे 1.82 लाख से अधिक परिवारों को इस सप्ताह के अंत तक नकद सहायता राशि दे दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़