बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कहर, अब इस देश में आया मामला

Sri Lanka reports new U K variant of COVID19

ब्रिटेन में पता चले कोरोना वायरस का नया स्वरूप श्रीलंका में भी पाया गया है।भारत से जनवरी के अंत में टीके आने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कमियों और सैनिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। देश में महामारी से अब तक 379 लोगों की मौत हुई है।

कोलंबो। ब्रिटेन में पता चले कोरोना वायरस का नया स्वरूप श्रीलंका में भी पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां श्री जयवर्द्धनेप्रा विश्वविद्यालय में प्रतिरक्षा एवं मोलेक्यूलर मेडिसीन के निदेशक डॉ चंदिमा जीवनदार ने कहा कि कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप बी.1.1.7 बहुत ही घातक है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार की चीनी राष्ट्रपति से बात, उठाए ये बड़े मुद्दे

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन 800 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। भारत से जनवरी के अंत में टीके आने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कमियों और सैनिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। देश में महामारी से अब तक 379 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़