शुक्रवार को भारत आएंगे श्रीलंकाई PM, व्यापार, सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर होगी वार्ता

sri-lankan-pm-will-visit-india-on-friday-talks-on-many-important-issues-including-trade-security
[email protected] । Feb 6 2020 2:27PM

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत जाएंगे और इस दौरान वह व्यापार, रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।श्रीलंकाई प्रधानमंत्री इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत जाएंगे और इस दौरान वह व्यापार, रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। राजपक्षे के कार्यालय ने यहां बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे के नवंबर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। महिंदा राजपक्षे की यात्रा सात फरवरी से आरंभ होगी।

इसे भी पढ़ें: तरनजीत सिंह संधू अमेरिका पहुंचे, ट्रंप को सौंपेंगे परिचय पत्र

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। महिंदा के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तय बैठकें दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद संबंधों को आगे बढ़ाएंगी।’’ बयान में कहा गया है कि महिंदा को 45 करोड़ डॉलर की उस ऋण सुविधा के क्रियान्वयन को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर में नयी दिल्ली में गोटबाया की यात्रा के दौरान वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अगले महीने करेंगे भारत का दौरा

बयान में कहा गया है, ‘‘उप-क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा पहलों के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इन पहलों में श्रीलंका-भारत वार्षिक रक्षा वार्ता और भारत एवं मालदीव के साथ त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग शामिल है।’’ बयान में कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान राजपक्षे वाराणसी, सारनाथ, बोधगया और तिरुपति के धार्मिक स्थलों पर भी जाने के इच्छुक हैं। बयान में कहा गया है कि राजपक्षे सरकार में दो तमिल मंत्रियों डगलस देवानंदा और अरमुगम थोंदमन को भी 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है। 

इसे भी देखें- श्रीलंका में सत्ता परिवर्तन, भारत के लिए फायदा या नुकसान?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़