आपका नाम अज्ञात है, आपका काम अमर, दिलचस्प है ‘टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर की कहानी, जहां पहुंचे पीएम मोदी

Tomb of the Unknown Soldier
ANI
अभिनय आकाश । Jul 9 2024 4:08PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने 'एक्स' पर कहा कि वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरता, बलिदान और अदम्य मानवीय साहस को सलाम करते हुए मॉस्को में सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान मॉस्को में अननोन सोल्जर के टॉम्ब पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुष्पांजलि भी अर्पित की। 'टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर' मॉस्को में क्रेमलिन की दीवार पर स्थित एक युद्ध स्मारक है। यह उन सोवियत सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाई थी।

इसे भी पढ़ें: सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है... मॉस्को डायस्पोरा में जब PM मोदी ने गुनगुनाया राज कपूर की फिल्म का गाना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने 'एक्स' पर कहा कि वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरता, बलिदान और अदम्य मानवीय साहस को सलाम करते हुए मॉस्को में सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले, प्रधान मंत्री ने रूस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कहा कि भारत ने पिछले 10 वर्षों में जो कुछ भी हासिल किया है वह सिर्फ एक ट्रेलर था और आने वाले वर्षों में और भी बहुत कुछ होना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: खूनी के गले लगे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता, जेलेंस्की को रास नहीं आई मोदी-पुतिन मुलाकात की तस्वीर

क्या है ‘टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर’?

‘टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर’ एक वॉर मेमोरियल है। यह स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सोवियत संघ के सैनिकों को समर्पित है। दुनिया में 50 से अधिक देश हैं जहां इसी तरह का स्मारक मौजूद है। सोवियत सैनिकों को समर्पित इस युद्ध स्मारक को आर्किटेक्ट डीआई बर्डिन और वीए क्लिमोव ने डिजाइन किया गया था। 8 मई, 1967 को इसका अनावरण किया गया था। शिलालेख पर रूसी भाषा में लिखा है कि आपका नाम अज्ञात है, आपका काम अमर है. इसे सोवियत सैनिकों के बलिदान को दर्शाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़