कोस्टा रिका-पनामा सीमा पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, लोगों के हताहत होने की आशंका

strong-quake-hits-costa-rica-panama-border

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप से लोगों के हताहत होने और नुकसान होने की आशंका है।

सैन जोस। पनामा और कोस्टा रिका की सीमा पर मंगलवार की मध्य रात्रि के करीब भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप से लोगों के हताहत होने और नुकसान होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकम्प के झटके, सूनामी का खतरा नहीं

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र पनामा में प्रोग्रेसो शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अमेरिका के भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि नवम्बर, 2017 में कोस्‍टा रिका के प्रशांत तट पर आए 6.5 तीव्रता के भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़