सीरियाई वायु रक्षा सेना ने ‘दुश्मनों के ठिकानों’ को बनाया निशाना- सरकारी मीडिया

syrian-air-defense-army-aims-to-create-enemies-hideouts
[email protected] । Dec 26 2018 11:07AM

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘एक इज़राइली हमला था।’

दमिश्क। सीरिया की वायु रक्षा सेना ने मंगलवार को दमिश्क के पास ‘‘दुश्मनों के ठिकानों’’ को निशाना बनाया।आधिकारिक समाचार एजेंसी सना और सरकारी प्रसारणकर्ता दोनों ने कहा कि वायु रक्षा सेना ने दुश्मनों का सामना करने के लिए उनके ठिकानों को निशाना बनाया। एजेंसी ने बताया कि वायु रक्षा सेना ने दुश्मनों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

इसे भी पढ़ें- चुनावों से पहले जारी हुआ सर्वे, बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे इज़राइल के PM

उधर, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘एक इज़राइली हमला था।’ उन्होंने कहा, ‘‘इज़राइली विमानों से दागी गई मिसाइलों ने दमिश्क के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण में स्थित हथियार डिपो को निशाना बनाया जो हिज्बुल्ला या ईरानी बलों के थे।

इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों पर इमरान ने कहा- सुनिश्चित करूंगा, नए पाक में मिले बराबरी का दर्जा

इज़राल ने पड़ोसी देश सीरिया में दर्जनों हवाई हमले किए हैं जिन्हें वे ईरान के ठिकानों के खिलाफ हमला बताता है। इनमें से ज्यादातर दमिश्क के दक्षिण में स्थित हैं। इस महीने की शुरूआत में सना और सरकारी टेलीविजन ने बताया था कि सीरियाई वायु रक्षा सेना ने दमिश्क हवाईअड्डे के पास गोलीबारी की लेकिन बाद में दोनों समाचार संगठनों ने कोई स्पष्टीकरण दिए बगैर अपनी खबरें वापस ले ली थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़