Taliban ने भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास के लिए की नए राजदूत की नियुक्ति, जानें क्या है वजह?

Taliban
Creative Common
अभिनय आकाश । May 15 2023 12:05PM

ये पूरा विवाद तब सार्वजनिक हो गया, जब अफगान मीडिया आउटलेट्स ने भारत में स्थित अफगानों का एक पत्र प्रकाशित किया, जिसमें मौजूदा राजदूत और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन की तरफ से अफगान राजदूत फरीद मामुंडज़े को वापस बुलाने और वर्तमान ट्रेड काउंसलर कादिर शाह को उनके स्थान पर कार्यकारी राजदूत के रूप में नियुक्त करने के फैसला लिया गया है। ये पूरा विवाद तब सार्वजनिक हो गया, जब अफगान मीडिया आउटलेट्स ने भारत में स्थित अफगानों का एक पत्र प्रकाशित किया, जिसमें मौजूदा राजदूत और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। प्रतिक्रिया में 2020 से भारत में राजदूत मामुंडज़े ने एक पत्र जारी कर आरोपों को एकतरफा, पक्षपातपूर्ण और असत्य करार देते हुए अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक प्रणाली के पतन का आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: अफगान तालिबान के विदेश मंत्री ने Pakistan, प्रतिबंधित टीटीपी को बातचीत के लिए एक साथ बैठने को कहा

हालांकि, तालिबान के विदेश मंत्रालय (एमएफए) के मानव संसाधन निदेशक द्वारा एक पत्र (25 अप्रैल, 2023 को आदेश संख्या 3578) जारी करने के बाद, राजदूत फरीद मामुंडज़े को वापस बुलाते हुए पूछा कि आखिर पिछले एक महीने से दूतावास के भीतर परेशानी कैसे बढ़ रही है। उन्हें काबुल में एमएफए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। इसी तारीख को तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के एक अन्य आदेश में कहा गया है कि ट्रेड काउंसलर कादिर शाह भारत में अफगानिस्तान दूतावास में मामलों की निगरानी करेंगे और काबुल में सरकार को रिपोर्ट करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कंधे पर हाथ, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर बात, पाकिस्तान क्यों बढ़ा रहा है Taliban से दोस्ती

भारत की ओर से काबुल दूतावास को खोले जाने के बाद तालिबान चाहता था कि उसका राजदूत नई दिल्‍ली में तैनात किया जाए। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में पहली बार अपने राजदूत की तैनाती के लिए अनुरोध किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़