अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, चार सुरक्षाकर्मियों की मौत

Taliban assault in Afghanistan, four security personnel killed
[email protected] । Jun 19 2018 2:13PM

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कुंदूज प्रांत में तालिबानी लड़ाकों द्वारा सेना और स्थानीय पुलिस की चौकियों पर किए गए हमले में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कुंदूज प्रांत में तालिबानी लड़ाकों द्वारा सेना और स्थानीय पुलिस की चौकियों पर किए गए हमले में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेमातुल्ला तेमोरी ने कहा कि दश्ती आर्की क्षेत्र में आज सुबह हमले में छह अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि इस हमले में सात कट्टरपंथी भी मारे गए और पांच अन्य घायल हुए। कुंदूज पर हुए हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस प्रांत में तालिबान सक्रिय है और अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ होने वाले हमलों की बार - बार जिम्मेदारी लेता रहा है।

यह हमला ईद के मौके पर घोषित किए गए संघर्षविराम के बाद हुआ। सरकार ने और 10 दिनों के लिए संघर्षविराम को बढ़ाने की पेशकश भी की लेकिन तालिबान ने रविवार को घोषणा की कि वह हमले फिर से शुरू करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़