अफगानिस्तान में फिर हुआ तालिबानी हमला, 30 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Taliban attack, 30 security personnel killed in Afghanistan
पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने अलग - अलग हमलों में अफगान सुरक्षा बलों के 30 कर्मियों की हत्या कर दी। समूह ने कुछ ही दिन पहले अपना संघर्षविराम खत्म किया है।

 हेरात। पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने अलग - अलग हमलों में अफगान सुरक्षा बलों के 30 कर्मियों की हत्या कर दी। समूह ने कुछ ही दिन पहले अपना संघर्षविराम खत्म किया है। बादगीस के प्रांतीय गवर्नर अब्दुल कफूर मलिकजई ने आज कहा , आधी से ज्यादा मौतें घात लगाकर किये गये हमलों और सड़क किनारे लगाए गए बमों में विस्फोटों के कारण हुई हैं।

 गौरतलब है कि ईद के मौके पर तालिबान ने सुरक्षा बलों के साथ तीन दिन के लिए संघर्ष विराम का ऐलान किया था। त्योहारी दिनों के खत्म होने के बाद सरकार ने इस सीजफायर को विस्तार देने की मांग की थी, लेकिन तालिबान ने इसे खारिज कर दिया था और रविवार को सीजफायर खत्म हो गया था। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़