तालिबान ने सैन्य अड्डे और पुलिस केन्द्र पर हमला किया, 12 लोगों की मौत

taliban-attack-army-base-police-station-12-dead
[email protected] । Jan 21 2019 5:14PM

क्षेत्र के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सलेम असगरखेल ने बताया कि मेदान वर्दक प्रांत में हुए हमले में मारे गये लोग सैन्यकर्मी थे। कुछ घायलों को इलाज के लिए प्रांतीय अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को राजधानी काबुल लाया गया है।

काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर समन्वित तालिबान हमले में सोमवार की सुबह कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गये। प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- बगोटा में कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च

क्षेत्र के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सलेम असगरखेल ने बताया कि मेदान वर्दक प्रांत में हुए हमले में मारे गये लोग सैन्यकर्मी थे। कुछ घायलों को इलाज के लिए प्रांतीय अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को राजधानी काबुल लाया गया है।

इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट पर ‘दूसरी योजना’ की पेश

गृह मंत्रालय के उपप्रवक्ता नसरत राहिमी ने बताया कि एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने पहले सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और इसके बाद आतंकवादियों ने अफगान बलों पर गोलीबारी की। अफगानिस्तानी सैनिकों ने दो तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया।तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़