तालिबान का सैन्य चौकी पर हमला, नौ सैनिकों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 25, 2017 3:43PM
अफगानिस्तान के एक पश्चिमी प्रांत में एक सैन्य चौकी पर तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गयी है। एक अफगान अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है।
काबुल। अफगानिस्तान के एक पश्चिमी प्रांत में एक सैन्य चौकी पर तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गयी है। एक अफगान अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है।
फराह प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर मेहरी ने यहां बताया कि आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया जिससे इसमें नौ सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पुश्त रोड जिले में यह हमला कल रात हुआ। मेहरी ने बताया कि अफगानिस्तान के लडाकू विमानों को तैनात किया गया और हमले में 17 तालिबान लडाके मारे गए। पिछले वृहस्पतिवार को कंधार प्रांत में एक सैन्य परिसर में तालिबान के हमले में 43 सैनिक मारे गए थे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़