तालिबान ने संघर्षविराम आगे बढ़ाने से इंकार किया, आत्मघाती हमले में 18 की मौत

Taliban denies further escalation of ceasefire, 18 killed in suicide attack
[email protected] । Jun 18 2018 8:51AM

अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में एक आत्मघाती बम विस्फोट में ईद की छुट्टियां मना रहे 18 लोगों की मौत हो गयी। अप्रत्याशित संघर्ष विराम के बाद पिछले दो दिनों में यह दूसरा हमला है।

जलालाबाद। अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में एक आत्मघाती बम विस्फोट में ईद की छुट्टियां मना रहे 18 लोगों की मौत हो गयी। अप्रत्याशित संघर्ष विराम के बाद पिछले दो दिनों में यह दूसरा हमला है। जलालाबाद शहर में ननगरहर प्रांत के गवर्नर कार्यालय के बाहर हुए धमाके की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने इसकी जानकारी दी। भारतीय वाणिज्य दूतावास घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है। अफगानिस्तान में इस बात को लेकर आशंका है कि संघर्षविराम का फायदा उठाकर तालिबान के आतंकवादी काबुल सहित देश के कई हिस्से में घुस आए होंगे और संघर्ष विराम खत्म होने तक अब भी वहां मौजूद होंगे। 

ननगरहर प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्ला कमावाल ने रविवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 18 बताई और कहा कि इसमें 49 लोग जख्मी हुए हैं। खोग्यानी ने बताया कि इस विस्फोट में 19 लोगों की मौत हुई है। खोग्यानी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर पैदल था। उसने गवर्नर कार्यालय परिसर में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे तालिबान, स्थानीय नेताओं और नागरिकों को निशाना बना कर यह धमाका किया। इससे पहले कल भी ननगरहर प्रांत में ईद मिलन समारोह में मौजूद तालिबान, सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर किये गए विस्फोट में 36 की मौत हो गयी थी जबकि 65 अन्य घायल हो गए थे। प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामावाल ने इसकी जानकारी दी थी। इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान इकाई ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़