अफगानिस्तान के बच्चे हो रहे हैं 'खराब', तालिबान सरकार ने PUBG, TikTok को को बैन करने का लिया फैसला

Taliban government
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 20 2022 12:19PM

अफगानिस्तान के सुरक्षा सेवा प्रतिनिधियों और शरिया कानून विशेषज्ञों से परामर्श किया गया। उसके बाद तालिबान सरकार इस ऐप को बैन करने की राह पर है। निर्णय अगले 90 दिनों के भीतर प्रभावी होगा।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने पबजी और टिकटॉक पर बैन लगाने का फैसला किया है। कट्टरपंथी इस्लामी सरकार ने दावा किया कि मोबाइल गेम, किट टॉक अफगानिस्तान के युवाओं को भटका रहा है। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान में अगले तीन महीने के अंदर ऐसे कई ऐप्स को बैन किया जा सकता है। । तालिबान शासन पहले ही इन दोनों ऐप्स को बैन करने की बात कह चुका है। उनका तर्क है कि इन सब के इस्तेमाल से युवा समाज बद से बदतर होता जा रहा है। हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता इनामुल्ला समांगानी ने कहा कि युवाओं को बचाने के लिए टिकटॉक और पबजी को बैन करना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: चीन ने आतंकी साजिद मीर को ब्लैकलिस्ट करने के अमेरिका के प्रस्ताव को रोका

अफगानिस्तान के सुरक्षा सेवा प्रतिनिधियों और शरिया कानून विशेषज्ञों से परामर्श किया गया। उसके बाद तालिबान सरकार इस ऐप को बैन करने की राह पर है। निर्णय अगले 90 दिनों के भीतर प्रभावी होगा। तालिबान सरकार पहले ही इस फैसले के बारे में दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को सूचित कर चुकी है। इससे पहले तालिबान सरकार करीब एक लाख वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा चुकी है। गानों, फिल्मों आदि से मेल खाने वाली वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है। टीवी सीरियल देखना भी बंद है।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन के बयान के बाद भड़का ड्रैगन, कहा- दुनिया में है केवल एक चीन और ताइवान उसका हिस्सा

अफगानिस्तान में मनोरंजन कार्यक्रमों को प्रसारित करने या देखने वाली किसी भी चीज़ पर प्रतिबंध है। इस बार पबजी और टिकटॉक की बारी है। विश्व के कई देश इन एप्स पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। रूस, भारत ने भी इन एप्स को बैन कर दिया है। बैन के अलावा कई देशों ने इन एप्स पर सेंसरशिप लगा दी है। हाल ही में बीजीएमआई को भारत में बैन कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़