तालिबान ने हजारा जातीय समूह के 13 लोगों की हत्या की : अधिकार समूह

taliban
प्रतिरूप फोटो

एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक जांच के अनुसार, हत्याएं 30 अगस्त को मध्य अफगानिस्तान के दयाकुंडी प्रांत के कहोर गांव में हुईं।

काबुल| तालिबान बलों ने हजारा जातीय समूह के 13 लोगों को हत्या कर दी, जिनमें से अधिकांश वे अफगान सैनिक थे जिन्होंने विद्रोहियों के सामने आत्मसमर्पण किया था।एक प्रमुख अधिकार समूह ने मंगलवार को यह दावा किया।

एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक जांच के अनुसार, हत्याएं 30 अगस्त को मध्य अफगानिस्तान के दयाकुंडी प्रांत के कहोर गांव में हुईं। पीड़ितों में से ग्यारह अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के सदस्य थे और दो आम नागरिक थे। इनमें एक 17 वर्षीय लड़की भी शामिल थी। कथित हत्याएं अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के दो सप्ताह बाद हुईं थीं।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान को लेकर कई मुद्दों पर समान है भारत और अमेरिका की सोच : जयशंकर

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़