जांच के लिए कोलकाता पहुंची टीम, जासूसी शाखा के प्रमुख ने कहा- MP की हत्या में इंटरपोल की मदद लेगा बांग्लादेश

Bangladesh
ANI
अभिनय आकाश । May 27 2024 5:57PM

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त हारुन ने कहा कि हम झिनाइदह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड के भगोड़े मुख्य साजिशकर्ता अख्तरुज्जमां शाहीन को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेंगे।

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड पर बांग्लादेश जासूसी विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद का कहना है कि'आज हमने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ क्राइम सीन को रिकंस्ट्रक्ट किया है। हमारी दूसरी टीम भी बांग्लादेश में काम कर रही है और अन्य फरार आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त हारुन ने कहा कि हम झिनाइदह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड के भगोड़े मुख्य साजिशकर्ता अख्तरुज्जमां शाहीन को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेंगे। हारुन ने यह भी कहा कि सांसद के बचपन के मित्र शाहीन को वापस लाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक के जरिये एक आवेदन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ‘Remal’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा

बांग्लादेश में झिनाइदह-4 क्षेत्र से तीन बार के सांसद और सत्तारूढ़ दल अवामी लीग की कालीगंज उप जिला इकाई के प्रमुख अनार इलाज के लिए 12 मई को ढाका से रवाना हुए थे। वह अगले ही दिन कोलकाता में लापता हो गए थे। कोलकाता पुलिस के मुताबिक, परिस्थितिजन्य साक्ष्य से संकेत मिलता है कि सांसद का पहले गला घोंटा गया और उसके बाद उनके शव के टुकड़े कर विभिन्न इलाकों में फेंक दिये गए, जिन्हें बरामद किया जाना अभी बाकी है। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh के सांसद की हत्या की साजिश महीनों पहले ढाका में रची गई थी : पुलिस

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुंबई में कसाई का काम करने वाले एक बांग्लादेशी को इस जघन्य हत्याकांड में कथित संलिप्तता को लेकर उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल सीआईडी के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि सोने की तस्करी हत्या का एक संभावित कारण हो सकता है। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि सोने की तस्करी को लेकर अनार और उनके दोस्त, जो एक अमेरिकी नागरिक और उनका कारोबारी साझेदार है, के बीच कथित अनबन अपराध की वजह हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़