सोलोमन द्वीप में 7.0 की तीव्रता का भीषण भूकंप, इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी

Solomon
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 22 2022 1:34PM

द्वीपों की मौसम विज्ञान सेवा ने बाद में चेतावनी को हटा दिया। एक अलग प्राधिकरण, अमेरिका समर्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कहा कि खतरा काफी हद तक गुजर चुका है।

मलंगो के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के पास, प्रशांत महासागर में सोलोमन द्वीप समूह में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया है। अभी तक किसी के घायल होने या मरने की सूचना नहीं है, लेकिन राजधानी होनियारा में लोगों ने लगभग 20 सेकंड तक झटके और झटके महसूस किए। सुनामी की तत्काल चेतावनी के बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थानीय लोगों को उच्च भूमि पर जाने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ें: कठिन समय में भारत ने इंडोनेशिया के साथ दिखाई एकजुटता, भूकंप की वजह से अब तक 56 से ज्यादा लोगों की मौत

हालांकि, द्वीपों की मौसम विज्ञान सेवा ने बाद में चेतावनी को हटा दिया। एक अलग प्राधिकरण, अमेरिका समर्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कहा कि खतरा काफी हद तक गुजर चुका है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप 15 किमी (9 मील) की गहराई और तट के दक्षिण-पश्चिम में 18 किमी की गहराई पर स्थानीय समयानुसार 13:00 (02:00 GMT) के ठीक बाद आया। इससे बिजली गुल हो गई और होनियारा में कुछ लोगों को इमारतों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़