पुलिस पर पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक को भागने में मदद करने का आरोप

Thai junta says police helped Yingluck escape

यिंगलक को 25 अगस्त से देखा नहीं गया है, वह आपराधिक लापरवाही के मुकदमे में अदालत में पेश भी नहीं हुई थी। वर्ष 2014 में सेना ने यिंगलक की सरकार गिरा दी थी।

बैंकॉक। थाईलैंड में जुंटा के उप नेता ने तीन पुलिस अधिकारियों पर पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा को गत महीने देश छोड़कर भागने में मदद करने का आरोप लगाया है। यिंगलक को 25 अगस्त से देखा नहीं गया है, वह आपराधिक लापरवाही के मुकदमे में अदालत में पेश भी नहीं हुई थी। वर्ष 2014 में सेना ने यिंगलक की सरकार गिरा दी थी। जुंटा की ओर से कहा गया कि उन्हें यह पता नहीं था कि यिंगलक भागने की योजना बना रही है।

इस बात पर इसलिए भी विश्वास करना मुश्किल है क्योंकि वह आए दिन यह शिकायत करती थीं कि उन पर दिन-रात नजर रखी जा रही है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बात की संभावना है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश से निकलने के लिए जुंटा के साथ कोई गुप्त सौदा किया हो। लेकिन सेना ने इस आरोप को खारिज किया है और अब वह पुलिस पर सवाल उठा रही है।

अधिकारियों ने एक कार को बरामद किया है और माना जा रहा है कि यिंगलक को इस कार से कम्बोडिया के साथ लगती सीमा पर लाया गया जहां से वह किसी तीसरे देश भाग गई। अधिकारियों ने कार बरामद करने के बाद इस सप्ताह तीन पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़