दुबई में हैं फरार पूर्व नेता यिंगलुक शिनावात्रा: थाई प्रधानमंत्री

Thailand Prime Minister confirms Yingluck is in Dubai
[email protected] । Sep 28 2017 1:13PM

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा दुबई में हैं। प्रधानमंत्री प्रयुत चन ओचा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह कहा।

बैंकाक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा दुबई में हैं। प्रधानमंत्री प्रयुत चन ओचा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह कहा। यिंगलुक पिछले महीने फरार हो गईं थी जिसके बाद उनके ठिकाने के बारे में पहली बार आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है। ओचा ने बताया कि थाईलैंड के विदेश मंत्रालय द्वारा तैयार की गई शुरूआती अनौपचारिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

थाईलैंड की अदालत ने बुधवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा को आपराधिक लापरवाही के मामले में उनकी गैर मौजूदगी में पांच साल कैद की सजा सुनाई। वर्ष 2014 में यिंगलुक की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर दिया गया था। सरकार की विफल चावल नीति पर आरोप तय किए जाने के बाद यिंगलुक पिछले महीने देश छोड़कर भाग गई थीं। दुबई में अधिकारियों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़