Palaniswami के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के गुट ने बैनर में भाजपा नेताओं का नाम शामिल नहीं किया

AIADMK
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने अकेले ही इरोड उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। दिलचस्प है कि बैनर में पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन, दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता, पलानीस्वामी के साथ-साथ तर्कवादी नेता पेरियार और कांग्रेस के नेता दिवंगत के कामराज तक की तस्वीरें हैं।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के गुट के इरोड में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर लगाए गए बैनर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के नाम नहीं हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने अकेले ही इरोड उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। दिलचस्प है कि बैनर में पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन, दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता, पलानीस्वामी के साथ-साथ तर्कवादी नेता पेरियार और कांग्रेस के नेता दिवंगत के कामराज तक की तस्वीरें हैं।

सबका ध्यान बैनर पर लिखे गठबंधन के नाम पर गया जो ‘देसिय जननायगा मुरपोक्कु कूटनि’ (राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक प्रगतिशील गठबंधन) है जबकि भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (राजग) का नाम नहीं है। इस बीच, पार्टी के दोनों गुटों ने इरोड उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। अन्नाद्रमुक के दूसरे गुट की अगुवाई कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए सेंथिल मुरुगन की उम्मीदवारी की घोषणा की।

इससे कुछ घंटे पहले पलानीस्वामी ने केएस थेन्नारासु की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। एक प्रेस वार्ता में पनीरसेल्वम से पूछा गया कि अन्नाद्रमुक के दो उम्मीदवारों के होने से लोगों में भ्रम फैलेगा तो उन्होंने कहा कि उनका समूह ‘असली अन्नाद्रमुक’ है और ‘‘ मैं अब भी अन्नाद्रमुक का समन्वयक हूं और हमारे उम्मीदवार को ‘दो पत्तियों’ का चिन्ह मिलेगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव लड़ने की सूरत में उनका उम्मीदवार चुनावी रण से हट जाएगा। इरोड पूर्व सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव होना है जबकि मतगणना दो मार्च को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़