ओहायो में हमले के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका

[email protected] । Nov 29 2016 11:34AM

सोमालिया में जन्मे एक छात्र ने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में अपनी कार से पैदल यात्रियों के एक समूह को टक्कर मार दी और लोगों से चाकू पर हमला करना शुरू कर दिया।

कोलंबस। सोमालिया में जन्मे एक छात्र ने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में अपनी कार से पैदल यात्रियों के एक समूह को टक्कर मार दी और लोगों से चाकू पर हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी की कार्रवाई में वह मारा गया। पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रही है कि यह एक आतंकवादी हमला है या नहीं। इस हमले में 11 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

अमेरिका के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि हमलावर की पहचान ओहायो स्टेट छात्र अब्दुल रज्जाक अली अर्तान के रूप में की गई है। उसका जन्म सोमालिया में हुआ था और वह अमेरिका का कानूनी स्थायी निवासी थ। जांच में एफबीआई शामिल हो गया है। यह जानकारी मिलने से पहले सुबह भ्रम पैदा करने वाली और विरोधाभासी रिपोर्ट मिली थीं। यूनिवर्सिटी ने ट्वीट की एक श्रृंखला जारी करके चेताया था कि इंजीनियरिंग इमारत के निकट परिसर में एक ‘‘सक्रिय बंदूकधारी’’ है और छात्रों को ‘‘भाग जाना चाहिए, छुप जाना चाहिए या उसका सामना करना चाहिए।’’

बड़ी संख्या में पुलिस के वाहन एवं एंबुलैंस 60,000 छात्रों के परिसर में पहुंची और प्राधिकारियों ने सड़कों पर यातायात भी रोक दिया। छात्रों ने कार्यालयों एवं कक्षाओं के भीतर दरवाजों के सामने कुर्सियों एवं मेजों को ढाल बनाकर स्वयं को बचाने की कोशिश की। ओहायो स्टेट पुलिस प्रमुख क्रेग स्टोन ने कहा कि हमलावर ने कक्षा इमारत के बाहर जानबूझकर फुटपाथ पर कार चलाई और इसके बाद वह बाहर निकला और उसने लोगों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। गैस लीक होने की समस्या के कारण उस समय पास में मौजूद परिसर का एक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा और उसने एक मिनट से भी कम समय में चालक को गोली मार दी। स्नातक की पढ़ाई कर रहा अंगशुमान कपिल घटना के समय इमारत के बाहर था। उसने कहा, ‘‘उसने वहां हर किसी को मारा जो उसके सामने आया। इसके बाद हर कोई चिल्ला रहा था- भागो, भागो।’’ छात्र मार्टिन श्नाइडर ने कहा कि उसने कार इंजन की आवाज सुनी। उसने कहा, ‘‘मुझे पहले लगा कि कोई हादसा हुआ है लेकिन बाद में मैंने एक व्यक्ति को चाकू के साथ देखा।’’ श्नाइडर ने कहा कि हमलावर ने कार से निकलते समय कुछ नहीं कहा। अधिकारियों ने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से अधिकतर कार की टक्कर से घायल हुए हैं और कम से कम दो को चाकू लगा है। एक के सिर में गंभीर चोट आई है।

कोलंबस पुलिस प्रमुख किम जैकब्स से संवाददाता सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि क्या वे इसके आतंकवादी हमला होने की संभावना पर विचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता कि इसके आतंकवादी हमला होने की संभावना पर भी हमें विचार करना होगा।’’ परिसर पुलिस प्रमुख ने कहा कि निगरानी कैमरे से मिली तस्वीर में हमलावर हमला करने से पहले कार में बैठा दिख रहा है लेकिन जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं इस हमले में कोई और व्यक्ति भी शामिल तो नहीं है।

संघीय कानूनी प्रवर्तन अधिकारियों ने हालिया महीनों में ऐसे ऑनलाइन अतिवादी दुष्प्रचार को लेकर चिंता व्यक्त की है जो चाकू एवं कार हमलों को बढ़ावा देते हैं। बम हमलों की अपेक्षा इन्हें अंजाम देना आसान है। इस्लामिक स्टेट समूह ने अपने समर्थकों ने ऑनलाइन कहा है कि उनके पास जो भी हथियार हैं, वे उनसे अपने अपने देशों में हमले करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़