परमाणु समझौते का खत्म होना बहुत खतरनाक: ईरानी मंत्री

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2018 9:23AM
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने आज चेतावनी दी कि अमेरिका के हटने के बाद परमाणु समझौते को बचाने में असफल रहना तेहरान के लिए ‘‘बहुत खतरनाक’’ होगा।
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने आज चेतावनी दी कि अमेरिका के हटने के बाद परमाणु समझौते को बचाने में असफल रहना तेहरान के लिए ‘‘बहुत खतरनाक’’ होगा। अमेरिका ने गत मई में घोषणा की थी कि वह 2015 के परमाणु समझौते से हट रहा है और फिर से प्रतिबंध लगा रहा है जिससे ईरान में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित होगा। समझौते के अन्य पक्षों में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने समझौते में बने रहने की प्रतिबद्धता जतायी लेकिन अमेरिका के जुर्माने के भय से अपनी कंपनियों को ईरान से हटने से रोकने में अक्षम दिखते हैं। संवाद समिति इरना के अनुसार जरीफ ने ईरान चैंबर आफ कॉमर्स के सदस्यों से कहा, ‘‘जेसीपीओए (परमाणु समझौता) का खत्म होना हमारे लिए बहुत खतरनाक होगा।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़